टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार , 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड ?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकी-उर-रहमान लखवी को टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के पंजाब में आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है। 





हालांकि, उसकी गिरफ्तारी का मुंबई हमले से कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान के पंजाब आतंक निरोधी विभाग के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि लखवी को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है। लखवी को साल 2008 में मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी करार दिया था।


Popular posts from this blog

नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के स्वयंसेवकों के साथ की गई दोस्ती

तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन ।

पीएम नरेंद्र मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा की यात्रा पर