बाढ़ या अन्य आपदा के संबंध में कोई भी समस्या होने पर जनपदीय आपदा नियंत्रण केन्द्र या राज्य स्तरीय कंट्रोल हेल्प लाइन पर फोन कर सम्पर्क करें -कहा राहत आयुक्त श्री संजय गोयल ने

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त श्री संजय गोयल ने बाढ़ की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि अब तक राहत सामग्री के अन्तर्गत 1,88,501 खाद्यान्न किट व 3,55,321 मी0 तिरपाल का वितरण किया जा चुका है, 415 मेडिकल टीम लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि बाढ की आपदा से निपटने के लिए प्रदेश में 384 बाढ़ शरणालय तथा 784 बाढ़ चैकी स्थापित की गयी है। वर्तमान में प्रदेश के 10 जनपद (अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, फर्रूखाबाद, लखीमपुरखीरी, कुशीनगर, मऊ, संतकबीर नगर, तथा सीतापुर) के 146 गांवों बाढ़ से प्रभावित है। 73 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है। वर्तमान मंे प्रदेश की समस्त नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। प्रदेश में 560 पशु शिविर स्थापित किये गये है तथा 7,63,821 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 4,807 कंुतल भूसा वितरित किया गया है। आपदा से निपटने के लिए जनपद एवं राज्य स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बाढ़ या अन्य आपदा के संबंध में कोई भी समस्या होती है तो वह जनपदीय आपदा नियंत्रण केन्द्र या राज्य स्तरीय कंट्रोल हेल्प लाइन नं0-1070 पर फोन कर सम्पर्क कर सकता है।


Popular posts from this blog

नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के स्वयंसेवकों के साथ की गई दोस्ती

तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन ।

पीएम नरेंद्र मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा की यात्रा पर